Indore News Update : इंदौर का यातायात होगा और सुगम ,LIG चौराहे से नवलखा तक सड़क को लेकर आयी नई अपडेट

0
Indore News Update -

Indore News Update : आज के दौर में सफाई की रानी कही जाने वाली सिटी इंदौर में यातायात को लेकर बड़ी चिंता जताई जा रही है जिसको दूर करने के लिए कई जगह सड़क का चौड़ी कारन हो रहा है ,जिसमे अब LIG चौराहे से नवलखा के बीच की सड़को पर फ्लाई ओवर बनाये जायेंगे ,जिससे ट्रैफिक जैम की समस्या का निराकरण हो सकेगा।

कितना होगा सड़क का चौड़ीकरण ?

सड़क चौड़ीकरण की इस योजना को कलेक्टर आशीष सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस सुधार के बारे में जानकारी दी जिसके अंतर्गत बताया गया की जिस जगह पर बाटलनेक था ,वहा सड़क की चौड़ाई को 30 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर किया जायेगा।

Read Also : MP Board Admit Card 2025 : 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करे डाउनलोड

चौड़ीकरण के लिए जमीन की जरुरत की पूर्ती

आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की चौड़ीकरण का प्रस्ताव आ गया लेकिन चौड़ीकरण के लिए जमीन की जरुरत की पूर्ती कैसे होगी ? तो आइये जानते है पूरी समस्या का निराकरनण –

LIG चौराहे से नवलखा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर निगम ,रोड किनारे स्थित प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतों से उनके हिस्से की सेडबैक जमीन लेकर इसका विस्तार करेगी। इसमें पुलिस अधिकारों के बंगले ,MGM मेडिकल कॉलेज ,डेंटल कॉलेज ,PC सेठी हॉस्पिटल जैसे कई सरकारी इमारते स्थित है।

Read Also : Mahakumbh 2025 : दशकों के टूटे रिकॉर्ड ,इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए लोगो का लगा भौकाल , किराया पंहुचा 24000 रुपये

चुनौतीपूर्ण होगा निजी प्रतिष्ठान से जमीन लेना

इस सड़क चौड़ीकरण में निजी प्रतिष्ठान से जमीन लेना चुनौतीपूर्ण होगा जिसमे BRTS के निर्माण के दौरान इस क्षेत्र के कुछ प्रतिस्थान से TDR नियम के अनुसार जमीन ली गयी थी।

BRTS निर्माण के दौरान LIG चौराहे से नौलखा के बीच छोटे फुटपाथ बनाए गए थे, लेकिन अब सड़क की चौड़ीकरण के लिए इन फुटपाथों को सड़क में समाहित किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *