Mahakumbh 2025 : दशकों के टूटे रिकॉर्ड ,इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए लोगो का लगा भौकाल , किराया पंहुचा 24000 रुपये

0
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ के इस पावन मेले में दिन प्रतिदिन लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही है ,इंदौर से प्रेग्राज जाने वाली बस ,ट्रैन से लेकर सब खचाखच फूल हो गयी है। फ्लाइट का किराया 24000 रुपये हो गया है व्ही ट्रैन में लम्बी वेटिंग लिस्ट लगी हुयी है।

Mahakumbh 2025 Indore To Prayagraj

प्रयागराज में दिन प्रतिदिन लाखो लोग श्रद्धा स्न्नान की पवन डुबकी लगाने पहुंच रहे है ,इंदौर से ही हर दिन हजारो की शंख्या में लोग प्रयागराज प्रस्थान कर रहे है ,ऐसे में स्थिति ऐसी हो गयी है की बस और ट्रैन में लोगो का भौकाल लगा हुआ है यहाँ तक की फ्लाइट की टिकट तो 24000 रुपये तक पाहुच चूका है।

Mahakumbh 2025 के लिए इस समय इंदौर से प्रयागराज के लिए 25 से अधिक बसों का संचालन किया जा रहा है ,लेकिन इसमें भी मनचाहा किराया वसूला जा रहा है। इसी के साथ मुख्या रूप से 4 ट्रैन का भी सञ्चालन किया जा रहा है जिसमे से 3 नियमित है और 1 स्पेशल ट्रैन चलायी जा रही है जिसमे भी लम्बी वेटिंग है।

200 के आसपास विटिंग लिस्ट

इन ट्रेनों में महू-प्रयागराज की एकलौती ट्रेन हैं, जो प्रतिदिन संचालित हो रही हैं। इस ट्रेन में भी वेटिंग अलग-अलग दिनों में स्लीपर कोच में 190 से लेकर 200 के पार और थर्ड एसी में वेटिंग 150 तक पहुंच गई है।

Read Also : Shark Tank Season 4: Secret Startup of saree with pockets, got a check of ₹ 50 lakhs

प्रति सोमवार इंदौर से प्रयागराज होकर काशी जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग 90 तक और थर्ड एसी में वेटिंग 100 के पार है।

इसी तरह इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रयागराज होकर हावड़ा के लिए चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग चल रही है। ट्रेन के स्लीपर और थर्ड एसी कोच में एक-दो दिन छोड़कर 30 जनवरी से 22 फरवरी तक रिग्रेड हो चुकी है।

Mahakumbh 2025 के लिए जल्दी शुरू हो सकती है अतिरिक्त सेवाएं

बुधवार को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए इंदौर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। इंदौर से प्रयागराज जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट का 29 से 31 जनवरी के बीच का किराया जो आम दिनों में आठ हजार रुपये प्रति सीट रहता है वो 24 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

Read Also : Jio Coin : Opportunity to become a millionaire with Jio Coin, know complete information and easy way to invest.

अलायंस एयर द्वारा सप्ताह में एक दिन शनिवार को ही इंदौर से प्रयागराज की सीधी उड़ान शुरू की गई है। 25 जनवरी को एयरलाइंस कंपनी की साप्ताहिक नियमित उड़ान फुल होने के कारण कंपनी ने 26 जनवरी को दो अतिरिक्त उड़ान इंदौर से प्रयागराज के लिए चलाई जो फुल गई।

.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *