MP Weather : फ़रवरी फिर बदलेंगा मौसम का मिजाज, प्रदेश में इन जगह होंगी बारिश

फ़रवरी फिर बदलेंगा मौसम का मिजाज, प्रदेश में इन जगह होंगी बारिश
MP Weather : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आपको बता दे की फ़रवरी में प्रदेश के कई जिलों में आपको बारिश देखने मिल सकती है। पश्चिमी विछोभ के सक्रीय होने के कारण प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है इसके साथ ही मावठा गिरने के भी आसार है जो कि फसल के लिए काफी लाभदायक है।
फ़रवरी में होंगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार फ़रवरी में आपको प्रदेश में बारिश देखने मिल सकती है। 1 से 4 फरवरी के बीच रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़िए – मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Nothing Phone 3a, 50MP की कैमरा क्वालिटी के साथ गजब का डिस्प्ले
प्रदेश के जिलों का तापमान
शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
- मंडला – 32.0
- बैतूल – 31.7
- रतलाम – 31.5
- सिवनी – 31.4
- नर्मदापुरम – 31.1
- उज्जैन – 31.0
- इंदौर – 30.6
- भोपाल – 30.3